मुनीडीह में दो बाइक की टक्कर में एक की मौत
पुटकी में मुनीडीह वाशरी चौक पर रात साढ़े आठ बजे दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल सकलदेव सिंह की धनबाद के अस्पताल में मौत हो गई। घटना के समय वह अपने घर लौट रहा था। दूसरा बाइक...

पुटकी, प्रतिनिधि । पुटकी मुनीडीह रोड स्थित मुनीडीह वाशरी चौक पर रात साढ़े आठ बजे दो बाइक की सीधी टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल सकलदेव सिंह (32) की मौत धनबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई । बताया जाता है कि शनिवार की रात सकलदेव सिंह पुटकी की ओर से बाइक से बरडूभी गांव अपने घर जा रहे थे । उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक सवार ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। घटना में बरडूभी बस्ती निवासी सकलदेव सिंह को तुरंत स्थानीय लोग मुनिडीह बीसीसीएल अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें अत्यंत गंभीर हालत को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान के मौत हो गई।
बताया जाता है कि मुनीडीह ओपी पुलिस ने लोगों के सहयोग से सभी घायलों को उठाया। जबकि दूसरा बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया। युवक मुनीडीह में निजी ठेका कंपनी में मंशी का काम करता था। उसके दो बच्चे भी हैं। मौत से पूरे परिवार में मातम पसर गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।