भूली डी ब्लॉक के घर में लगी आग से सभी सामान राख
भूली डी ब्लॉक सेक्टर चार में आग लगने से हजारों की संपत्ति जल गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, जबकि अग्निशामक विभाग ने आग पर काबू पाया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। भुक्तभोगी राजेश...

भूली, प्रतिनिधि। भूली डी ब्लॉक सेक्टर चार आवास संख्या 115 में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। गुरुवार के दिन करीब दो बजे घर से आग की लपटें व धुंआ निकलता देखा आग लगने का पता चला। स्थानीय लोगों ने बाल्टी से पानी डाल आग बुझाने का प्रयास किया। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। भुक्तभोगी राजेश वर्णवाल ने बताया कि कमरे में घरेलू समान के साथ पूजा के लिए घी की पांच पेटी व अन्य पूजा सामग्री रखा हुआ था जो जलकर नष्ट हो गया। राजेश वर्णवाल होलसेल में पूजा सामग्री व राशन का व्यवसाय करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।