इंटरनेट की समस्या से ओपीडी रजिस्ट्रेशन प्रभावित, हंगामा
धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पीजी बिल्डिंग में इंटरनेट सेवा खराब होने के कारण ओपीडी रजिस्ट्रेशन प्रभावित हुआ। मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी हुई और हंगामा हुआ। रजिस्ट्रेशन कर्मियों ने मोबाइल के...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पीजी बिल्डिंग में इंटरनेट सेवा खराब होने के कारण बुधवार को ओपीडी रजिस्ट्रेशन प्रभावित रहा। इस कारण मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी हुई। आक्रोशित लोगों ने हंगामा भी किया। पीजी ब्लॉक और मुख्य ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर हंगामा हुआ। अस्पताल कर्मियों ने समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। जानकारी के अनुसार बीते दो दिनों से पीजी बिल्डिंग में इंटरनेट सेवाएं बाधित हैं। रजिस्ट्रेशन कर्मी अपने मोबाइल के हॉटस्पॉट से कंप्यूटर कनेक्ट कर मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर रहे थे। इंटरनेट की धीमी गति के कारण रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में देरी हो रही थी। मरीजों को लंबी कतार में इंतजार करना पड़ रहा था और वे रह रहकर आक्रोशित हो रहे थे। कर्मचारियों के मोबाइल का डाटा दोपहर बाद खत्म होने के कारण रजिस्ट्रेशन पूरी तरह ठप हो गया। इसके बाद कर्मचारियों को पीजी कैंपस से मेन कैंपस भेजा गया। इसके बाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। मेन कैंपस में पहले से मरीजों की अधिक भीड़ थी। इस कारण पीजी कैंपस से आए मरीजों का रजिस्ट्रेशन करने से मना कर दिया गया और उन्हें वापस भेजा गया। इसपर मरीज और उनके परिजन भड़क गए और हंगामा करने लगे। स्थिति बिगड़ता देख मेन कैंपस में पीजी ब्लॉक से आए मरीजों का रजिस्ट्रेशन शुरू कराया गया, तब मामला शांत हुआ।
छह विभागों के मरीजों का होता है रजिस्ट्रेशन: पीजी बिल्डिंग में नेत्र रोग, चर्म रोग, दंत रोग, कैंसर, मनो रोग और ओएसटी का ओपीडी चलता है। मरीजों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी यहां की गई है। इन विभागों में इलाज के लिए हर दिन लगभग 500 मरीज आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।