Iron Thieves Raid Warehouse in Bhora Escape with Stolen Goods भौंरा वर्कशॉप से हजारो की लौह सामग्री की चोरी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIron Thieves Raid Warehouse in Bhora Escape with Stolen Goods

भौंरा वर्कशॉप से हजारो की लौह सामग्री की चोरी

भौंरा ओपी क्षेत्र के 29/30 वर्कशॉप में लोहा चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर चोरी की। चोरों ने लोहा एकत्रित कर 407 वाहन में लोड किया। सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग गाड़ी आने पर चोर भाग गए। प्रबंधन चोरी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 30 April 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
भौंरा वर्कशॉप से हजारो की लौह सामग्री की चोरी

भौरा, प्रतिनिधि। भौंरा ओपी क्षेत्र के 29/30 वर्कशॉप में सामेवार की रात लोहा चोरों ने धावा बोलकर गोदाम का ताला तोड़ दिया। इसके बाद लोहा सामग्री को एक जगह एकत्रित करके ले जाने लगे। इसके लिए उन्होंने 407 वाहन भी मंगा लिया था। वाहन को पुराना मैगजीन घर के पास खड़ा किए थे। लोहा चोरों की संख्या 20 से 25 थी। सभी चोर मिलकर लोहा गाड़ी में लोड कर रहे थे। इसी बीच सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग गाड़ी पहुंच गई। जवानों को आते देख सभी लोहा चोर अंधेरे का फायदा उठाकर इधर-उधर भाग गए। 407 में जितना लोहा लोड था वह लोहा लेकर भी गाड़ी समेत फरार हो गए। घटना की जानकारी बीसीसीएल प्रबंधन को दे दी गई है। प्रबंधन आंकलन कर रहा है कितने सामान की चोरी हुई है।, वही इस वर्कशॉप में कितना का लोहा, केबल, मोटर, ट्रांसफार्मर, बेयरिंग, मोल्डिंग का सामान है। इसका भी कोई हिसाब सही ढंग से नहीं रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।