Local Holidays Announced for Government Schools in Dhanbad सरकारी स्कूलों में मनसा पूजा, तीज, जिउतिया समेत पांच छुट्टी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsLocal Holidays Announced for Government Schools in Dhanbad

सरकारी स्कूलों में मनसा पूजा, तीज, जिउतिया समेत पांच छुट्टी

धनबाद में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों के लिए स्थानीय स्तर पर पांच छुट्टियां घोषित की गई हैं। डीईओ और डीएसई ने संयुक्त आदेश जारी किया, जिसमें रमजान के अंतिम जुमे पर 28 मार्च, ईद उल अजहा पर 8...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 28 March 2025 06:22 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी स्कूलों में मनसा पूजा, तीज, जिउतिया समेत पांच छुट्टी

धनबाद, मुख्य संवाददाता जिलास्तर पर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के लिए स्थानीय स्तर पर पांच छुट्टियां घोषित की गई हैं। गुरुवार को डीईओ अभिषेक झा व डीएसई आयुष कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के तहत 28 मार्च यानी शुक्रवार को रमजान के अंतिम जुमे की छुट्टी रहेगी। वहीं उर्दू विद्यालयों में ईद उल अजहा की छुट्टी 8 जून को रहेगी।

चेहल्लूम की छुट्टी 14 अगस्त, मनसा पूजा 18 अगस्त, तीज 26 अगस्त व जिउतिया की छुट्टी 15 सितंबर को रहेगी। यह छुट्टी सभी प्रारंभिक, उच्च, उच्चतर माध्यमिक व गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों के लिए प्रभावी रहेगा। राज्यस्तर से पहले ही 55 छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। उक्त 55 छुट्टियों के अलावे स्थानीय स्तर पर पांच छुट्टियां दी गईं। इस तरह से सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए वर्ष भर में 60 दिन की छुट्टी रहेगी। जेसीईआरटी की ओर से सभी तरह के सरकारी स्कूलों में एक समान अवकाश तालिका जारी की गई है।

शिक्षक नेता जय होरो ने बताया कि धनबाद जिला के सभी कोटि के प्राथमिक, माध्यमिक एवं प्लस टू शिक्षक संघ के संयुक्त मांग पर उक्त पांच दिनों की छुट्टी की स्थानीय पर्व त्योहार को ध्यान में रखते हुए डीसी से अनुमति मांगी गई। डीसी से अनुमति मिलने के बाद डीईओ व डीएसई के संयुक्त आदेश से अवकाश घोषित किया गया। अवकाश संशोधन में जिला सचिव झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ धनबाद, राजू राम अध्यक्ष प्लस टू शिक्षक संघ धनबाद, हरेंद्र गुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ सक्रिय रहे। मौके पर प्रमोद सिंह चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद तुरी, प्रांतीय महासचिव झारोटेफ उज्ज्वल तिवारी, कुंदन सिंह, आशीष कुमार मण्डल समेत अन्य गुरुवार को समाहरणालय में मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।