कुजामा में 2 करोड़ 28 लाख की लागत से बन रहे पुल का ग्रामीणों ने किया विरोध
अलकडीहा प्रतिनिधिअलकडीहा प्रतिनिधि ग्रामीण विकास विशेष मंडल धनबाद की ओर से झरिया अंचल के लोदन नदी पार कुजामा में करीब दो करोड़ 28 लाख की लागत से पुल

अलकडीहा। ग्रामीण विकास विशेष मंडल धनबाद की ओर से झरिया अंचल के लोदन नदी पार कुजामा में करीब दो करोड़ 28 लाख की लागत से पुल के निर्माण को लेकर शुक्रवार को संवेदक ने काम शुरू किया। इस बात की खबर मिलते ही दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण पहुंच गए। निर्माण कार्य का विरोध करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि जब प्रबंधन ने उक्त क्षेत्र को पूरी तरह से फायर एरिया घोषित कर दिया है। तो यहां पर पुल का निर्माण क्यों हो रहा है। प्रबंधन पहले यहां के लोगों का पुनर्वासित करें। फिर कोई काम शुरू करें। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए संवेदक ने फिलहाल काम बंद कर दिया है। इस संबंध में एके पाण्डेय पीओ एकीकृत लोदना कुजामा कोलियरी का कहना है कि पुल बनने की जानकारी हमें नहीं है। संवेदक को इस सम्बंध में सूचना देनी चाहिए थी। फिर भी अपने स्तर से पता लगाने का काम करुंगा। वही संवेदक का पक्ष लेने के लिए कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।