नौ दिवसीय श्रीश्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा आज
लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प

लोयाबाद, प्रतिनिधि। बांसजोड़ा में नौ दिवसीय श्रीश्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही यज्ञ का शुभारंभ होगा। उक्त बातें सोमवार की संध्या यज्ञ के मुख्य यजमान राजकुमार महतो ने प्रेस वार्ता में कही। कहा कि इस बार 18 मार्च को भव्य कलश यात्रा बांसजोड़ा से निकाली जाएगी, जो लोयाबाद क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सम्पन्न होगी। जिसमें झारखंड के मशहूर डीजे शशि और रामगढ़ का मशहूर बबली नाइट सरगम ताशा पार्टी शामिल होगा। यज्ञ का पूजन कार्यक्रम देवघर पांडा द्वारा प्रारंभ होगा] जो 9 दिनों तक चलेगा। यज्ञ में 19 मार्च से रामलीला और भागवत कथा पंडित संजय कृष्ण ठाकुर और गंगा मिश्रा द्वारा किया जाएगा। इसके अलावे 23 मार्च को झारखंड बिहार की प्रसिद्ध सिंगर शिल्पी राज द्वारा माता का भक्ति जागरण र्कायक्रम संपन्न होगा। मौके पर असलम मंसूरी व राज कुमार महतो, श्रवण, प्रदीप कुमार, मुकेश साव, गौतम, राहुल पांडे, शिबुल आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।