आंगनबाड़ी केन्द्र में मना राष्ट्रीय पोषण दिवस
चिरकुंडा के लायकडीह बाउरी टोला में आंगनबाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय पोषण माह दिवस मनाया गया। पर्यवेक्षेक विपाशा पाल ने पोषण तत्वों की जानकारी दी। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई और...

चिरकुंडा, प्रतिनिधि। लायकडीह बाउरी टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को राष्ट्रीय पोषण माह दिवस मनाया गया। विभिन्न स्टॉल लगाकर पोषण तत्वों की गुणों की जानकारी पर्यवेक्षेक विपाशा पाल ने दी। कार्यक्रम के दौरान मुंह जूठी व गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। निवर्तमान पार्षद ने पोषण को लेकर शपथ दिलाई। मौके पर झामुमो नेता रंजीत बाउरी, नगर के सेविका, सहायिका व पोषण सखी, सेविका सीता कुमारी, हिमांशु भारती, रजिया खातून, सहला परवीन, प्रेमलता कुमारी, रुपा नाग, रेणु शर्मा, शिला देवी, गिरजा देवी, पूजावती देवी, विभा, कुमारी वैजयंती देवी, परवीन बानो, शिवानी दे, सविता देवी, जसविंदर कौर, इशरत परवीन, सिंधु देवी, सीमा देवी, दीपिका कुमारी, रेणु प्रसाद, रुपा देवी, सोनी देवी, इंद्राणी दत्ता, सहायिका शीतला बाउरी, कामता बाउरी, पार्वती देवी, बास मती कुमारी, माधुरी देवी, नुरी खातून, नीलिमा बराट किरण कुमारी, नूरी खातून आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।