TB Awareness Program Held at SSLNT College in Dhanbad छात्राओं को टीबी से बचाव को लेकर किया जागरूक, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTB Awareness Program Held at SSLNT College in Dhanbad

छात्राओं को टीबी से बचाव को लेकर किया जागरूक

धनबाद में एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में टीबी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य और 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं को टीबी के लक्षण, बचाव और इलाज के बारे में जानकारी दी गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 19 Dec 2024 01:51 AM
share Share
Follow Us on
छात्राओं को टीबी से बचाव को लेकर किया जागरूक

धनबाद, प्रमुख संवाददाता। जिला यक्ष्मा विभाग के राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में बुधवार को टीबी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य, प्राध्यापक समेत 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान छात्राओं को टीबी के लक्षण, बचाव व इलाज की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि टीबी किसी को भी हो सकती है। समय पर जांच और सही इलाज से यह ठीक हो सकता है। सरकार ने देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। छात्राओं को सरकार की ओर से टीबी मरीजों को दी जाने वाली निःक्षय पोषण योजना एवं प्रधानमत्री टीबी भारत योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सुनिल कुमार, डीटीसीटीयू के वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक कौशलेंद्र सिंह, मो जावेद अंसारी, टीबीएचवी संजय जायसवाल समेत कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।