Teen Found Unconscious in Jungle Suspected Sexual Assault in Govindpur आमाघाटा जंगल में अर्धनग्न मिली किशोरी, दुष्कर्म की आशंका, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTeen Found Unconscious in Jungle Suspected Sexual Assault in Govindpur

आमाघाटा जंगल में अर्धनग्न मिली किशोरी, दुष्कर्म की आशंका

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आमाघाटा जंगल में 16 वर्षीय किशोरी अर्धनग्न अवस्था में बेहोश मिली। उसके सिर और शरीर पर चोट के निशान हैं, जिससे यौन उत्पीड़न के संकेत मिल रहे हैं। किशोरी की पहचान में कठिनाई हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 3 March 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
आमाघाटा जंगल में अर्धनग्न मिली किशोरी, दुष्कर्म की आशंका

गोविंदपुर, प्रतिनिधि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आमाघाटा जंगल में रविवार को अर्धनग्न अवस्था में एक किशोरी (16 वर्ष) बेहोश मिली। ग्रामीणों की सूचना पर गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। सर्जिकल आईसीयू में किशोरी का इलाज चल रहा है। उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान मिले हैं। प्रथमदृष्टया उसके साथ यौन उत्पीड़न के भी साक्ष्य मिलने की बात कही जा रही है।

किशोरी के साथ किसी एक ने गलत किया या फिर वहशियों की संख्या अधिक थी, इसका पता नहीं चल पा रहा है। गोविंदपुर के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ किशोरी को लेकर एसएनएमएमसीएच पहुंचे थे। देर शाम जब किशोरी को हल्का होश आया तो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उससे पूछताछ के लिए महिला पुलिस अधिकारी के साथ डीएसपी मुख्यालय एक शंकर कामती पहुंचे। डीएसपी ने किशोरी से उसकी पहचान के संबंध में पूछा, लेकिन वह सिर्फ अपना नाम ही बता पा रही है। वह जंगल में कैसे पहुंची, उसे कौन लेकर वहां गया, ऐसे किसी भी प्रश्न का वह उत्तर नहीं दे पा रही है। वेश-भूषा से अंदाजा लगाया जा रहा है कि किशोरी बेहद गरीब परिवार से है। वह मानसिक रूप से बीमार है या फिर वह ट्रामा में है, इस पर फिलहाल नहीं कहा जा सकता है। सोमवार को डॉक्टरों की टीम किशोरी की जांच करेगी। तभी स्पष्ट रूप से पता चलेगा कि उसके साथ ज्यादती हुई है या नहीं।

---

सीसीटीवी से दोषियों का पता लगाएगी पुलिस

डीएसपी शंकर कामती ने बताया कि आमाघाटा जंगल में जिस जगह से किशोरी मिली है, वह जगह काफी दुरूह क्षेत्र है। पुलिस पता लगा रही है कि पीड़िता वहां कैसे पहुंची। यदि सोमवार को भी किशोरी कुछ बयान नहीं दे पाई तो पुलिस अन्य तरीके से मामले की छानबीन में जुटेगी। चारों ओर से उस स्थान तक जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जाएगी। जरूरत पड़ी तो कॉल डंप भी निकाला जाएगा। डीएसपी ने बताया कि यदि गलत हुआ है तो दोषी किसी सूरत में नहीं बचेगा। पुलिस उसे जरूर दबोचेगी।

चाइल्ड लाइन की टीम ने किशोरी का लिया हाल

घटना की सूचना के बाद सीडब्ल्यूसी के आदेश पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम एसएनएमएमसीएच पहुंची और किशोरी का बातचीत की। जानाकरी देते हुए सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि मामले को लेकर गोविंदपुर इंस्पेक्टर रुस्तम से बात की गई है। साथ ही इलाज को लेकर चिकित्सकों से भी बातचीत की गई। सीडब्ल्यूसी के आदेश पर चाइल्ड हेल्पलाइन की पूनम कुमारी एवं प्रियंका अस्पताल जाकर बच्ची का हालचाल लिया। फिलहाल वह कुछ भी बताने में असमर्थ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।