Tragic Bus Accident in Dhanbad Claims Lives of Two Sanitation Workers बाराती बस ने सफाई कर्मियों को कुचला, दो की मौत, एक गंभीर, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTragic Bus Accident in Dhanbad Claims Lives of Two Sanitation Workers

बाराती बस ने सफाई कर्मियों को कुचला, दो की मौत, एक गंभीर

धनबाद में एक बाराती बस ने तीन सफाईकर्मियों को कुचल दिया। एक कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई। घटना के बाद आक्रोशित सफाईकर्मियों ने सड़क जाम कर दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 23 April 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
बाराती बस ने सफाई कर्मियों को कुचला, दो की मौत, एक गंभीर

धनबाद, मुख्य संवाददाता एक बाराती बस ने बुधवार की अल सुबह नगर निगम के आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत तीन सफाईकर्मियों को कुचल दिया। घटना पूजा टॉकिज-बेकारबांध सड़क पर घटी। बस की चपेट में आई सफाईकर्मियों की बाइक को बस करीब 50 मीटर तक घसीटते रही। दुर्घटना में एक सफाईकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे कर्मी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीसरे कर्मी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना पर भड़के साथी कर्मियों ने पूजा टॉकिज-बेकारबांध सड़क को पांच घंटे तक जाम कर दिया। आक्रोशितों ने बस का शीशा भी तोड़ा और जमकर नारेबाज की।

जानकारी पाकर सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा और पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंची। धनबाद सीओ शशिकांत सिंकर और थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मांगें पूरी होने तक किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। साथियों की मौत से गुस्साए परिजन और सफाई कर्मचारी फौरन बस ड्राइवर को गिरफ्तार करने, बस मालिक को घटना स्थल पर बुलाने और रेमकी कंपनी से मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े थे। सांसद और विधायक की मौजूदगी में नगर निगम के लिए सफाई का काम करने वाली रेमकी कंपनी के साथ वार्ता हुई। सफाई कंपनी ने मृतक के आश्रित और घायल को मुआवजा देने का भरोसा दिया। इसके बाद सुबह करीब साढ़े 12 बजे लोग सड़क से हटे।

---

राजगंज लौट रही थी बाराती बस

सुबह करीब 5.52 बजे बस्ताकोला गोशाला निवासी बजरंगी भूइयां, फुलेश्वर और जगजीवन नगर निवासी विक्की हाड़ी एक बाइक पर सवार हो कर बरटांड़ स्थित रेमकी के ऑफिस जा रहे थे। धनसार से राजगंज लौट रही नीतू बस ने पूजा टॉकिज से बेकारबांध की ओर मुड़ते ही कुछ दूर आगे बाइक को चपेट में ले लिया। बस पर बाराती सवार थे। बाइक बस के आगे के बाएं पहिए के नीचे फंस गई। बाइक पहिए के नीचे फंसी थी और सड़क पर रगड़ खा रही थी। इसके बाद भी बस चालक बस को 50 मीटर तक भगाते रहा। जब पहिए में बाइक पूरी तरह से उलझ गई तो ड्राइवर बस खड़ी कर भाग गया। बस पर सवार बाराती भी उतर कर वहां से निकल गए।

---

परिजन की शिकायत पर बस के चालक पर केस

इस दुर्घटना में बजरंगी भूइयां की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि विक्की हाड़ी को असर्फी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। वहीं सरायढेला के एक निजी अस्पताल में फुलेश्वर का इलाज चल रहा है। परिजनों के बयान पर बस के अज्ञात चालक के खिलाफ धनबाद थाना में गैर इरादतन हत्या की एफआईआर दर्ज की जा रही है।

---

मौत की खबर पर पहुंचे परिजन

सफाईकर्मियों की मौत की खबर पाकर साथी कर्मियों के साथ-साथ उनके परिजन भी पहले घटना स्थल और बाद में अस्पताल पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक बजरंगी भूइयां की पत्नी अंजलि देवी काफी रो रही थी। बजरंगी को एक पुत्र और एक पुत्री है। मृतक विक्की के पिता मनोज हाड़ी और भाई भीम हाड़ी भी घटना स्थल पर पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।