शहर के छह लोगों को चार दिन से नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी
धनबाद में पिछले चार दिनों से छह लाख से अधिक लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। जलमीनारों में आधा-अधूरा पानी भरकर सप्लाई की जा रही है, जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटने के कारण...

धनबाद, संवाददाता शहर के छह लाख से अधिक लोगों को चार दिन से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। जलमीनार में आधा-अधूरा पानी भरकर ही आपूर्ति की जा रही है। इससे कहीं दस मिनट तो कहीं 15 मिनट ही पानी मिल रहा है। इससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऊंचाई वाली जगहों पर पानी वह भी नहीं पहुंच रहा है।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई डीएन महतो का कहना है कि आंधी-बारिश के कारण घंटों बिजली कट रही है। इससे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में रॉ वाटर नहीं पहुंच रहा है। तीन दिन पूर्व लीकेज पाइप की रिपयेरिंग को लेकर कटौती की गई थी। रिपेयरिंग करने के बाद क्षेत्र में बिजली संकट उत्पन्न हो रही। इस कारण यह समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
सात जलमीनारों से नहीं हुई आपूर्ति
सोमवार को सात जलमीनारों से आपूर्ति बाधित रही। इससे दो लाख से अधिक लोगों को पानी नहीं मिला। पेयजल एवं स्वच्छता कॉल सेंटर का कहना है कि मैथन में छह घंटे बिजली कट गई थी। इससे रॉ वाटर भेलाटांड़ ट्रीटमेंट प्लांट में कम पहुंचा। इस कारण गोल्फ ग्राउंड, पुराना बाजार, भूदा, धनसार, चिरागोड़ा, भूली, पॉलीटेक्निक, हिल कॉलोनी जलमीनार से आपूर्ति बाधित रही। वहीं बरमसिया, पुलिस लाइन और मेमको जलमीनार से आपूर्ति की गई, लेकिन क्षेत्र में 10-15 मिनट ही पानी मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।