गाली गलौज व छेड़छाड़ करने का आरोप, मामला दर्ज
जरमुंडी, प्रतिनिधितालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमासा पंचायत के हाट डुमरिया गांव निवासी मीना देवी, पति मनोज भंडारी ने गांव के प्रेम भंडारी उर्फ विद्

जरमुंडी, प्रतिनिधि तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमासा पंचायत के हाट डुमरिया गांव निवासी मीना देवी, पति मनोज भंडारी ने गांव के प्रेम भंडारी उर्फ विद्युत भंडारी पर गाली गलौज करते हुए छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में पीड़िता ने तालझारी थाना में लिखित शिकायत कर बताया कि बीते 21 मई को आंधी तुफान होने से जामुन का पेड़ उसके घर के छत पर गिर गया था, जिससे घर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। यह पेड़ आरोपी प्रेम भंडारी का है। आवेदन में बताया है कि इस घटना की जानकारी देने को लेकर पीड़िता प्रेम भंडारी से मिलने गई थी।
इसपर आरोपी ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया। पीड़िता ने बताया कि उसका पति विकलांग है और इस कारण आते जाते हुए उसके साथ वह अभद्र व्यवहार करता है। बताया कि एक महीना पूर्व शराब के नशे में उसके घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया गया। आरोपी ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दिया। आरोपी वार्ड सदस्य होने के कारण गांव में दबंगई करता है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बीएनएस की धारा 126 (2), 115 (2), 75 (2), 352, 351(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।