उच्च विद्यालय में 11वीं के लिए काउंसिलिंग कार्यक्रम
दुमका के सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में कक्षा 11वीं के लिए 25 और 26 अप्रैल को काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें 10वीं के छात्र-छात्राएं विज्ञान, वाणिज्य और कला की स्ट्रीम के चयन में...

दुमका। सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका में कक्षा 11वीं (सत्र 2025-26) में नामांकन के लिए एक काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 25 एवं 26 अप्रैल को आयोजित होगा, जिसमें वर्ग दशम में नामांकित छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उपयुक्त स्ट्रीम (विज्ञान, वाणिज्य, कला) के चयन में मार्गदर्शन प्रदान करना है इस काउंसलिंग प्रक्रिया में सिदो कान्हू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी भाग ले सकते हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया में चयनित छात्र-छात्राओं का प्रोविजनल क्लास दिनांक 2 मई से प्रारंभ किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।