15 दिनों में समस्या हल होने के आश्वासन पर छात्रों का आंदोलन खत्म
दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में छात्रों ने पानी और बिजली की समस्या को लेकर तीन दिन तक आंदोलन किया। प्रशासन ने छात्रों से वार्ता की और 15 दिनों में समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।...
दुमका, प्रतिनिधि। फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पानी और बिजली की समस्या को लेकर तीन दिनों से छात्रों का चल रहे आंदोलन प्रशासन की टीम के आश्वान के बाद समाप्त हो गया है। उपायुक्त के आदेश के बाद टीम छात्रों से गुरुवार को वार्ता करने पहुंची थी। लंबी वार्ता के दौरान छात्रों की समस्या के निदान के आश्वासन के बाद छात्रों ने प्रशासन की बात मान ली और आंदोलन को विराम दिया।
गौरतलब हो कि छात्रों ने पानी और बिजली की समस्या को लेकर लगातार तीसरे दिन अस्पताल परिसर में धरना दिया था। वहीं छात्रों ने ओपीडी बंद करने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल समाप्त करने और ओपीडी खुलवाने के लिए अस्पताल के अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, दुमका सिविल सर्जन, दुमका अंचलाधिकारी और नगर थाना के प्रभारी मौके पर मौजूद रहे। छात्रों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होती हैं, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। छात्रों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर गंभीर हैं और किसी भी हालत में पीछे नहीं हटेंगे।
इधर इन सारी समस्याओं को समाधान करने के लिए फुलो झानो चिकित्सा महाविद्यालय दुमका में छात्रों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में उप-विकास आयुक्त दुमका की अध्यक्षता में प्राचार्य, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन और अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। मौके पर मौजूद पदाधिकारियों ने सभी समस्याओं का सामाधान 15 दिनों के भीतर कर दिए जाने का आश्वासन दिया। जिसपर सहमति बनने के बाद छात्रों ने धरना समाप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।