Celebrating Ambedkar Jayanti Thought Workshop Organized by Jan Chetna Manch बाबा साहेब डॉ आंबेडकर के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsCelebrating Ambedkar Jayanti Thought Workshop Organized by Jan Chetna Manch

बाबा साहेब डॉ आंबेडकर के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

अंबेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर विचार गोष्ठी का आयोजन जन चेतना मंच के द्वारा बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर एक विचार गोष

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 14 April 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
बाबा साहेब डॉ आंबेडकर के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

गढ़वा, प्रतिनिधि। जन चेतना मंच के द्वारा बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन नवादा मोड़ स्थित बंधन मैरिज हॉल के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भाजपा वरिष्ठ नेता सूरज गुप्ता व वरिष्ठ समाजसेवी अनिरुद्ध प्रसाद सोनी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन केशरी ने किया। गोष्ठी में सर्वप्रथम बाबा साहेब के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर नमन करते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए भाजपा नेता सूरज गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब हमलोगों के बीच नहीं है लेकिन देश और दुनिया के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य और पिछड़े, दलित, शोषित, वंचित और जरूरतमंदों के लिए दिए गए अधिकार आज भी संविधान के रूप में जीवित है। डॉ. अंबेडकर ने दुनिया का सबसे मजबूत और लचीला लोकतंत्र भारतीय संविधान के माध्यम से भारत को दिया। बाबा साहब की जीवनी आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बाबा साहब के विचार की प्रासंगिकता अधिक बढ़ी है क्योंकि समाज के बीच भ्रष्टाचार, शोषण, दमन को समाप्त करने के लिए बाबा साहब के विचार को ही हथियार के रूप में इस्तेमाल करना होगा। कार्यक्रम में विचार व्यक्त करने वालों में जल सहिया संघ जिला अध्यक्ष मालती देवी, वरिष्ठ समाजसेवी सुमेर चौधरी, अधिवक्ता विक्की साहू, चंचल रवि, टेंपो चालक संघ के जिला अध्यक्ष बसंत पासवान, बाबूलाल यादव, प्रदीप कुशवाहा,भुईहर समाज के जिलाध्यक्ष रामलाल भुईहर, संदीप अग्रहरि, सुनीता देवी, धनंजय पासवान, प्रदीप कुशवाहा, मधु देवी, अनीता देवी, राजपति देवी, मोती लालजी, अरुण चंद्रवंशी, अखिलेश रवि सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।