Coffee with SDM Literary Dialogue to Enhance Cultural Activities in Garhwa कॉफी विद एसडीएम में आमंत्रित किए गए साहित्यकार, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsCoffee with SDM Literary Dialogue to Enhance Cultural Activities in Garhwa

कॉफी विद एसडीएम में आमंत्रित किए गए साहित्यकार

"कॉफ़ी विद एसडीएम" : इस सप्ताह गढ़वा के साहित्यकारों को कॉफी पर किया गया आमंत्रित सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के साप्ताहिक कार्य

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 14 April 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on
कॉफी विद एसडीएम में आमंत्रित किए गए साहित्यकार

गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के साप्ताहिक कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में इस बार अनुमंडल क्षेत्र के साहित्यकारों को बुधवार को अपने यहां कॉफी पर आमंत्रित किया है। एसडीओ ने कहा कि गढ़वा क्षेत्र में साहित्यिक गतिविधियों को समृद्ध करने के लिये समन्वित प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। हो सकता है यहां पर अच्छे-अच्छे लेखक, कवि, शायर व अन्य विधाओं के साहित्य-साधक मौजूद हों किंतु उन्हें एक बेहतर प्लेटफार्म देने के लिए प्रशासन के स्तर से क्या मदद हो सकती है इस बारे में भी एक अनौपचारिक संवाद बहुत आवश्यक है। इसलिए इस बार के 'कॉफी विद एसडीएम' कार्यक्रम में यहां के साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया है। संवाद के दौरान साहित्यकारों की निजी समस्याओं को सुनने के अलावा गढ़वा क्षेत्र के विकास के लिए उनसे सुझाव भी लिए जाएंगे, तदनुरूप उन पर आवश्यक पहल भी की जाएगी।

अनुमंडल पदाधिकारी ने गढ़वा क्षेत्र के इच्छुक कवि/कवयित्री, लेखक/लेखिका, शायर, कहानीकार, उपन्यासकार से अनुरोध किया है कि वह इस एक घंटे के अनौपचारिक संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समय निकाल कर बुधवार को सुबह 11 बजे सदर अनुमंडल कार्यालय जरूर पधारें।

उन्होंने बताया कि यह साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम शुरू हुए पांचवा महीना चल रहा है। अब तक समाज के विभिन्न वर्गों के साथ ऐसे 19 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। इन कॉफी संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से अब तक सैकड़ों लोगों की समस्याओं का निस्तारण भी किया जा सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।