Cyber Fraud Uncovered Arrest of Notorious Accused in Durgki डुप्लीकेट अंगूठे का निशान तैयार कर ठगी करने वाला सीएसपी संचालक गिरफ्तार, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsCyber Fraud Uncovered Arrest of Notorious Accused in Durgki

डुप्लीकेट अंगूठे का निशान तैयार कर ठगी करने वाला सीएसपी संचालक गिरफ्तार

धुरकी थाना क्षेत्र में पुलिस ने साइबर ठगी के मामले का खुलासा करते हुए निरंजन कुमार नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने फर्जी अंगूठे के निशान बनाकर ग्रामीणों के खातों से अवैध रूप से पैसे निकाले।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 11 April 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
डुप्लीकेट अंगूठे का निशान तैयार कर ठगी करने वाला सीएसपी संचालक गिरफ्तार

धुरकी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी, निरंजन कुमार डंडई थाना क्षेत्र के सोनेहारा गांव का निवासी है। वह अपने गांव में रेपि-पे, फिनो पेमेंट और स्पाइस मनी जैसे सीएसपी (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) केंद्रों का संचालन करता था। निरंजन पर आरोप है कि वह फर्जी अंगूठे के निशान बनाकर ग्रामीणों के बैंक खातों से अवैध रूप से पैसे निकाल रहा था। पुलिस ने सरस्वती देवी के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान सामने आया कि 27 मार्च को टाटीदीरी गांव की महिला फुल कुमारी जब पैसे निकालने के लिए सीएसपी केंद्र पहुंची तो आरोपी ने एम-सील, फेवीकॉल और बोरोप्लस क्रीम की मदद से उसका नकली अंगूठा तैयार कर लिया। उसके जरिए उसके खाते से 7,500 रुपये निकाल लिए गए। उसी तरह सफीना खातून के खाते से 9,500 रुपये और रेशमी देवी के खाते से 4,500 रुपये की अवैध निकासी की गई। 28 मार्च को इन सभी पीड़ित महिलाओं ने धुरकी थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।