हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग
धुरकी के पुतूर गांव में उमा शंकर बैठा ने अपने पिता रामधनी बैठा की हत्या में शामिल बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। हत्या टांगी से की गई थी और छह लोग शामिल थे। एक आरोपी को गिरफ्तार किया...

धुरकी। थानांतर्गत पुतूर गांव निवासी उमा शंकर बैठा ने थाना को आवेदन देकर अपने पिता की हत्या में शामिल बाकी बचे आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि उसके पिता रामधनी बैठा की हत्या टांगी से काटकर बेरहमी के साथ किया गया था। घटना को अंजाम देने वालों में छह लोग शामिल थे। उनमें पुलिस ने आरोपी राजेश्वर बैठा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी के पांच आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर खुलेआम घूम घूम कर धमकी दे रहे हैं। केस उठाने का दबाव दिया जा रहा है। मामले में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी को जेल भेजा जा चुका है। मामले का अनुसंधान अंतिम चरण में है। बाकी बचे लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।