Demand for Arrest of Remaining Accused in Brutal Murder Case हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsDemand for Arrest of Remaining Accused in Brutal Murder Case

हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग

धुरकी के पुतूर गांव में उमा शंकर बैठा ने अपने पिता रामधनी बैठा की हत्या में शामिल बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। हत्या टांगी से की गई थी और छह लोग शामिल थे। एक आरोपी को गिरफ्तार किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 13 April 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग

धुरकी। थानांतर्गत पुतूर गांव निवासी उमा शंकर बैठा ने थाना को आवेदन देकर अपने पिता की हत्या में शामिल बाकी बचे आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि उसके पिता रामधनी बैठा की हत्या टांगी से काटकर बेरहमी के साथ किया गया था। घटना को अंजाम देने वालों में छह लोग शामिल थे। उनमें पुलिस ने आरोपी राजेश्वर बैठा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी के पांच आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर खुलेआम घूम घूम कर धमकी दे रहे हैं। केस उठाने का दबाव दिया जा रहा है। मामले में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी को जेल भेजा जा चुका है। मामले का अनुसंधान अंतिम चरण में है। बाकी बचे लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।