Infant s Death Sparks Outrage at Hospital Family Alleges Nurse Negligence सदर अस्पताल के एसएनसीयू में बच्ची की मौत, हंगामा, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsInfant s Death Sparks Outrage at Hospital Family Alleges Nurse Negligence

सदर अस्पताल के एसएनसीयू में बच्ची की मौत, हंगामा

फोटो संख्या तीन: बच्ची की मौत पर हंगामा की सूचना पर सोमवार को सदर अस्पताल पहुंची पुलिस सदर अस्पताल में सोमवार को एसएनसीयू में छह दिन की बच्ची की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 15 April 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल के एसएनसीयू में बच्ची की मौत, हंगामा

फोटो संख्या तीन: बच्ची की मौत पर हंगामा की सूचना पर सोमवार को सदर अस्पताल पहुंची पुलिस गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में सोमवार को एसएनसीयू में छह दिन की बच्ची की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों के हंगामा को देख स्वास्थ्यकर्मियों ने उसकी सूचना पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गढ़वा थानांतर्गत तिलदाग गांव निवासी जाहिद खान की पत्नी बेवी खातून को 9 अप्रैल की सुबह 11 बजे गढ़वा सदर अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। उसके बाद उसका प्रसव हुआ। आरोप लगाया कि ड्यूटी में मौजूद नर्सों ने उससे पांच हजार की मांग की। बहुत मान-मनौव्वल के बाद तीन हजार रुपए नर्स को दिया गया। उसके बाद बच्चे को एसएनसीयू में भर्ती कराया गया।

बच्चे की दादी मोकीमा बीवी ने बताया कि जब तक उसका बच्चा एसएनसीयू में भर्ती रहा तब तक उसके साथ नर्स के द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता रहा। बच्चे से मिलने नहीं दिया जा रहा था। बच्चे से मिलने के लिए 200 रुपए नर्स को देने पड़ते थे। साथ ही उसे चाय नाश्ता भी कराना पड़ता था। उसने बताया कि शादी के कई साल बाद लड़की का जन्म हुआ था। मोकीमा ने बताया कि उसकी बेटे की शादी के कई साल हो गए थे। काफी मन्नतों के बाद घर में बेटी का जन्म हुआ था। नर्स के लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि रविवार को दोपहर तीन बजे तक बच्ची ठीक-ठाक थी। नर्स की लापरवाही के कारण बच्ची का हाथ फ्रैक्चर हो गया। परिजनों को बच्ची से नहीं मिलने दिया गया। बच्ची से मिलने के लिए उसकी नर्स के साथ काफी नोकझोंक भी हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।