समन्वय बनाकर लोगों की समस्या का समाधान पर जोर
कांडी में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के प्रमुख प्रवीण साहू ने थाना का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की शिकायतों के समाधान में मदद करने और डीएलसीएस की सुविधाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए...

कांडी। लीगल एड डिफेंस काउंसिल प्रमुख प्रवीण साहू ने शुक्रवार को कांडी थाना का दौरा किया। उनके साथ प्रखंड के पीएलवी राम नरेश मेहता, परशु राम और अन्य लोग उपस्थित थे I प्रवीण ने थाना के अधिकारी और प्रखंड कार्यालय को पीएलवी के साथ समन्वय बना कर लोगों की शिकायत के समाधान के लिए कार्य करने और डीएलसीएस से मिलने वाली सुविधाओ के प्रति जागरूकता बढ़ाये जाने को कहा। उन्होंने लोगों को बताया की एलडीसीएस आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े व्यक्तियों को न्यायलाय में मुफ्त वकील दे कर न्याय दिलाने में मदद करता है । पीएलवी राम नरेश और परशु राम प्रखंड कार्यालय और थाना में विधिक सहायता केंद्र के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों को सहायता दिलाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।