MP Vishnu Dayal Ram Urges Railway Minister for MEMU Train Project Completion in Palamu सांसद ने की गढ़वा से रांची तक प्रतिदिन नई मेमू ट्रेन चलाने की मांग, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsMP Vishnu Dayal Ram Urges Railway Minister for MEMU Train Project Completion in Palamu

सांसद ने की गढ़वा से रांची तक प्रतिदिन नई मेमू ट्रेन चलाने की मांग

फोटो संख्या प्रताप छह- रेल मंत्री को मांग पत्र सौंपते सांसद सांसद विष्णु दयाल राम ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 22 March 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
सांसद ने की गढ़वा से रांची तक प्रतिदिन नई मेमू ट्रेन चलाने की मांग

गढ़वा, प्रतिनिधि।सांसद विष्णु दयाल राम ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण मांग को पूर्ण कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने मंत्री से गढ़वा से रांची तक प्रतिदिन नई मेमू ट्रेन चलाने की मांग की। उसके अलावा सांसद ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत दो महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं के लंबित रहने के कारण उस क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एक परियोजना गया-शेरघाटी इमामगंज-डालटनगंज रेलवे लाइन के निर्माण से संबंधित है। वहीं दूसरी परियोजना बरवाडीह-चिरिमिरी-अंबिकापुर तक रेल लाइन निर्माण से संबंधित है। दोनों रेल परियोजना में एक समानता है और वह है कि कई किलोमीटर तक दोनों परियोजनाओं में रेलवे लाइन का निर्माण हो चुका है। इन दोनों रेल परियोजनाओं पर करोड़ों रुपए खर्च भी हो चुके हैं परंतु वर्षों से उस पर कार्य होना बंद हो गया। उन्होंने कहा कि गया-शेरघाटी इमामगंज-डालटनगंज नई रेलवे लाइन परियोजना, बरवाडीह चिरिमिरी अंबिकापुर नई रेलवे लाइन का शीघ्र कार्यान्वयन कराने की मांग किया है। कहा कि यह महत्वपूर्ण परियोजना झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी। इ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।