पोषण सप्ताह पर चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन
फोटो संख्या दो: चित्रकला प्रर्दशनी में स्वनिर्मित चित्र प्रस्तुत करते बच्चे सीबीएसई के मार्गदर्शन में पोषण सप्ताह अवसर पर बीएसकेडी पब्लिक स्कूल परिसर

गढ़वा, प्रतिनिधि। सीबीएसई के मार्गदर्शन में पोषण सप्ताह अवसर पर बीएसकेडी पब्लिक स्कूल परिसर में विद्यार्थियों द्वारा विशेष चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर बच्चों ने अपनी कल्पनाओं और विचारों को रंगों के माध्यम से कागज पर उकेरते हुए संतुलित आहार, स्वच्छता और स्वस्थ जीवनशैली जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक संदेश दिया। चित्रों में जहां एक ओर हरी सब्जियां, फल, दूध और पोषक आहार का महत्व दर्शाया गया वहीं दूसरी ओर साफ-सफाई, नियमित व्यायाम और जागरूक जीवनशैली को भी प्रभावी ढंग से चित्रित किया गया। हर एक चित्र में बच्चों की सोच, समझ और सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूकता स्पष्ट दिखाई दी।
विद्यालय के निदेशक संजय सोनी ने बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की रचनात्मकता केवल कला नहीं बल्कि समाज को जागरूक करने का सशक्त माध्यम बन रही है। ऐसे आयोजनों से न केवल बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है बल्कि वे देश के भविष्य के रूप में अपनी जिम्मेदारी को भी समझने लगते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।