Overloaded Tempo Risks Students Lives in Bhavanathpur टेम्पो पर क्षमता से अधिक स्कूल बच्चे बैठाए जाते, लापरवाही, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsOverloaded Tempo Risks Students Lives in Bhavanathpur

टेम्पो पर क्षमता से अधिक स्कूल बच्चे बैठाए जाते, लापरवाही

भवनाथपुर में स्कूली छात्र-छात्राएं ओवरलोडेड टेम्पो में यात्रा करते हैं, जो उनकी जान के लिए खतरा बन गया है। बच्चे खड़े रहकर या बाहर लटककर सफर कर रहे हैं, जबकि चालक नियमों का उल्लंघन कर अधिक बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 18 April 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
टेम्पो पर क्षमता से अधिक स्कूल बच्चे बैठाए जाते, लापरवाही

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में स्कूली छात्र-छात्राएं अपनी जान हथेली पर रखकर शिक्षा प्राप्त करने को मजबूर हैं। यहां के ग्रामीण इलाकों से विद्यालय जाने वाले बच्चे हर दिन खतरे से खेलते हुए ओवरलोडेड टेम्पो में सफर करते हैं। टेम्पो में बैठने का जगह नहीं होने पर भी बच्चे खड़े रहकर या बाहर लटककर यात्रा करते हैं। उससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टेम्पो चालक अधिक पैसे कमाने के लालच में क्षमता से कहीं अधिक बच्चों को गाड़ी में ठूंस देते हैं। न तो उन्हें बच्चों की सुरक्षा की चिंता होती है और न ही ट्रैफिक नियमों का पालन किया जाता है। कुछ दिन पहले मकरी के बड़का अहरा के पास ऐसा ही एक ओवरलोडेड टेम्पो पलट गया था। उक्त घटना में कई बच्चे घायल हो गए थे। उसके बावजूद हालात नहीं बदले हैं। मामले में अभिभावक के द्वारा भी काफी लापरवाही बरती जा रही है। किराया में कम पैसे के चक्कर में अपने बच्चों को भेड़ बकरी के तरह स्कूल भेज रहे हैं। प्रशासन के द्वारा कई बार वैसे ऑटो चालक के विरुद्ध सख्ती बरती जा चुकी है फिर भी चालक आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। समय रहते अगर अभिभावक, स्कूल प्रबंधक और प्रशासन इस पर रोक नहीं लगाती है तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।