कांडी में किया गया फ्लैग मार्च
फोटो कांडी दो-कांडी में फ्लैगमार्च करती पुलिस। रामनवमी पर्व को लेकर कांडी पुलिस ने शनिवार को कांडी में फ्लैगमार्च निकाली। अंचलाधिकारी राकेश सहाय व था

कांडी। रामनवमी पर्व को लेकर कांडी पुलिस ने शनिवार को कांडी में फ्लैगमार्च निकाली। अंचलाधिकारी राकेश सहाय व थाना प्रभारी अविनाश राज के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च थाना प्रांगण से शुरू होकर ब्लॉक, बाजार होते बिजली ग्रिड तक गई। उसके बाद वापस थाना तक आकर समाप्त हो गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के लोग रामनवमी का पर्व शांति व शौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं कांडी की पुलिस पूरी तरह सतर्क है। पुलिस की असामाजिक और शरारती तत्वों पर कड़ी नजर है। त्योहार के दौरान जो भी व्यक्ति शांति भंग करेगा उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना क्षेत्र के सभी चौक चौराहों, बाजार व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की टीम तैनात रहेगी। फ्लैग मार्च में एसआई जुली टुड्डू, विनय मांझी, आशीर्वाद महतो, वीरेंद्र पासवान, निरंजन पासवान के अलावे कई पुलिस बल के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।