विद्यार्थियों को दी गई सड़क सुरक्षा की जानकारी
गढ़वा के उत्क्रमित हाईस्कूल ओबरा में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों पर छात्रों के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया गया। हेलमेट का प्रयोग, नाबालिगों को वाहन चलाने की अनुमति न देना, और ट्रैफिक नियमों का पालन...

गढ़वा। जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश के निर्देशानुसार जिले के उत्क्रमित हाईस्कूल ओबरा में विद्यार्थियों के बीच काउंसलिंग कर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया गया। मौके पर बताया गया कि बाइक चलाने वक्त हेलमेट का प्रयोग ज़रूर करें कभी भी नाबालिग को वाहन चलाने की अनुमति नहीं दें। गति सीमा को पार नहीं करें। रोड पर कभी भी क्रोधित होकर वाहन नहीं चलाएं। साथ ही हिट एंड रन एवं गुड सेमेरिटन योजना के बारे में भी जागरूक किया गया। वहीं सड़क पर वाहन चलाते समय हरहाल में ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करने की अपील की गई। इस दौरान यह भी बताया गया कि कभी भी दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को देखें तो निष्पक्ष होकर आगे बढ़कर दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को मदद करें या फिर नज़दीकी अस्पताल में पहुंचा कर अच्छे नागरिक का परिचय दें। मौके पर विद्यार्थियों व शिक्षकों के बीच रोड सेफ्टी हैंडबुक और रोड सेफ्टी पम्पलेट का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन संजय बैठा सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।