Urbanization and Economic Growth in Mahuliya Panchayat Garhwa एनएच 343 पर स्थित महुलिया पंचायत के गांवों की कनेक्टिविटी बेहतर, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsUrbanization and Economic Growth in Mahuliya Panchayat Garhwa

एनएच 343 पर स्थित महुलिया पंचायत के गांवों की कनेक्टिविटी बेहतर

फोटो संख्या दो: महुलिया गांव से होकर गुजरी पक्की सड़क करीब नौ हजार की आबादी, पांच गांव और 15 वार्ड वाले महुलिया पंचायत जिला मुख्यालय और गढ़वा नगर परि

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 14 April 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
एनएच 343 पर स्थित महुलिया पंचायत के गांवों की कनेक्टिविटी बेहतर

गढ़वा, प्रतिनिधि। करीब नौ हजार की आबादी, पांच गांव और 15 वार्ड वाले महुलिया पंचायत जिला मुख्यालय और गढ़वा नगर परिषद से सटा हुआ है। उक्त कारण लोगों की जिला मुख्यालय तक पहुंच आसान है। पंचायत के अधिसंख्य गांवों में भी शहरीकरण का असर दिखता है। उक्त पंचायत एनएच 343 गढ़वा-अंबिकापुर सड़क पर अवस्थित है। एनएच 343 काफी व्यस्ततम सड़क है। उक्त सड़क पर विभिन्न राज्यों के मालवाहक ट्रकों के अलावा करीब 100 से अधिक बसों की आवाजाही झारखंड-छत्तीसगढ़ के बीच होती है। सड़क की कनेक्टिविटी बेहतर होने और शहर के नजदीक होने के कारण लोगों के लिए पसंदीदा ग्रामीण क्षेत्र है। पंचायत अंतर्गत कुल पांच स्कूल हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य के अलावा कनेक्टिविटी ठीक होने के कारण लोग आकर यहां घर बनाकर रहना पसंद करते हैं। पंचायत के पांच गांव महुलिया, निमियाडीह, पचपड़वा और लोटो हैं। शहर के नजदीक होने के कारण पंचायत के गांवों की आबादी भी निरंतर बढ़ रही है। पंचायत अंतर्गत नई-नई दुकान, पेट्रोल पंप, हॉस्पिटल, निजी स्कूल खुल रहे हैं। उससे आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। पंचायत के लालीमाटी सोह में निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज है। इसी पंचायत से सटे अचला पंचायत अंतर्गत आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज और कस्तूरबा स्कूल भी संचालित है। पंचायत के पचपड़वा में हाईस्कूल भी है। शहर से नजदीक होने के कारण शहर के बड़े कारोबारियों का बड़े पैमाने पर जमीन खरीदा है। पंचायत में निजी कारखाना भी है। पंचायत में बैंक भी अवस्थित है। शहर के नजदीक होने के कारण आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।