Celebrating Ambedkar Jayanti Various Organizations Honor Dr B R Ambedkar in Potka पोटका में मनी डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती , Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsCelebrating Ambedkar Jayanti Various Organizations Honor Dr B R Ambedkar in Potka

पोटका में मनी डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 

पोटका प्रखंड में सोमवार को विभिन्न संगठनों द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार के अनुपस्थित रहने पर उनके भाई भरत सरदार ने कार्यक्रम में भाग लिया। उपस्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 15 April 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
पोटका में मनी डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 

पोटका। प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न संगठनों ने सोमवार को बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई। प्रखंड के पुटलुपूंग में अखिल झारखंड किसान समिति के द्वारा धूमधाम के साथ संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित विधायक संजीव सरदार के अनुपस्थिति में उनके भाई भरत सरदार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी रामचंद्र टुडू, टांगराईन ग्राम पंचायत के मुखिया असित सरदार, कोवाली थाना के एस आई सिद्धो मुर्मू उपस्थित थे। अतिथियों ने अंबेडकर जी के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके जीवनी एवं क्रियाकलाप पर प्रकाश डाला। मौके पर बालक बालिकाओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया एवं विजेताओं को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखन चंद्र मंडल व संचालन संयोजक धनपति मंडल ने किया। सर्वसम्मति से टांगराइन ग्राम पंचायत के मुखिया असित सरदार को समिति के युवा अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम में सुभाष पुराण, प्रसन्न महाकुड़, रंजीत मंडल, वसंत मंडल, रूपी मंडल, गायत्री मंडल, उज्जवल मंडल, आशुतोष मंडल, दिलीप मंडल आदि सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे। 

तारा पब्लिक स्कूल हाता: तारा पब्लिक स्कूल हाता में सोमवार को डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्राचार्य कमलेश मिश्र ने अम्बेडकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। मौके पर उन्होंने कहा कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर का सपना था ऐसा भारत जहां हर व्यक्ति को समान अधिकार मिले, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या वर्ग का हो। इस अवसर पर शिक्षक हेमचंद्र पात्र, अंबुज प्रमाणिक, अर्जुन झा, राजकपूर महाकुड शिक्षिका संगीता सरदार, निकिता गोप, झुनू राणा, नमिता सरदार,सुषमा भकत, शिल्पा बारिक,मनीषा नामता,संगीता पाल एवं पानमुनी भुमिज, दुलमी हांसदा, सुनिता टोपनो सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थीं।

डेटन इंटरनेशनल स्कूल तेंतला: प्रखंड के डेटन इंटरनेशनल स्कूल तेंतला में सोमवार को बाबा साहेब अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अंबेडकर जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भीमराव अम्बेडकर एक दूरदर्शी नेता, एक महान सुधारक और भारतीय संविधान के निर्माता थे। डॉ. अंबेडकर ने अपना जीवन सामाजिक अन्याय के खिलाफ लड़ाई के लिए समर्पित कर दिया। कार्यक्रम में सुचित्रा गुहा, बरनाली मंडल, शीलू रे, शांता करवा, शिल्पा बेहरा, शिल्पी बेहरा, सोमवारी मुर्मू के अलावा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।