पोटका में जल्द शुरू होगा 30 बेड का आधुनिक अस्पताल : विधायक
पोटका के विधायक संजीव सरदार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। 10 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 30 बेड के अस्पताल का निर्माण अंतिम चरण में है। विधायक ने ऑपरेशन थिएटर, वार्ड और अन्य...

पोटका। विधायक संजीव सरदार ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के समीप नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का औचक निरीक्षण किया। लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस 30 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस महत्वाकांक्षी परियोजना को विधायक सरदार की अनुशंसा पर स्वीकृति दी गई थी। निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल में बनाए गए ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम, मेल-फीमेल वार्ड, डॉक्टर एवं एएनएम क्वार्टर, शवगृह, स्ट्रीट लाइट आदि सभी हिस्सों का बारीकी से देखा। इस दौरान उन्होंने कुछ कमियों को चिन्हित किया और उपस्थित संवेदक कर्मियों को एक माह के भीतर सभी सुधार कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहा। विधायक संजीव सरदार ने कहा कि पहले पोटका सीएचसी का भवन बेहद जर्जर था, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी होती थी। बेड की संख्या कम होने के कारण कई बार मरीजों को दाखिला नहीं मिल पाता था। राज्य सरकार ने जनहित को देखते हुए इस नए अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू किया और आज हम लगभग उसके पूर्णता के कगार पर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।