Eastern Singhbhum Launches Anti-Malaria Campaign to Combat Mosquito Proliferation मच्छर के डेंजर जोन से जल्द निकलेगा डुमरिया एवं मुसाबनी, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsEastern Singhbhum Launches Anti-Malaria Campaign to Combat Mosquito Proliferation

मच्छर के डेंजर जोन से जल्द निकलेगा डुमरिया एवं मुसाबनी

रांची से आई टीम, आज से शुरू होगा जांच व जागरूकता अभियान जिला को 2030

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 9 April 2025 06:34 AM
share Share
Follow Us on
मच्छर के डेंजर जोन से जल्द निकलेगा डुमरिया एवं मुसाबनी

पूर्वी सिंहभूम जिले को मच्छर के प्रकोप से बचाने का अभियान बुधवार से शुरू होगा ताकि लोगों को मलेरिया से बचाया जा सके। इससे मच्छर के डेंजर जोन डुमरिया एवं मुसाबनी में पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर रक्त की जांच होगी। दरअसल 2030 तक पूर्वी सिंहभूम को मलेरिया मुक्त करना है। मंगलवार को मलेरिया बचाव अभियान को लेकर रांची से दो सदस्य (जयंत कुमार सिंह और अनिल प्रसाद) टीम जमशेदपुर पहुंचे। टीम के सदस्य सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल और जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. अनिंदय मित्रा से भी मिले। इससे पिछले वर्ष मिले मरीज, जांच व बचाव के उपाय की जानकारी ली। टीम द्वारा डुमरिया और मुसाबनी में कई पंचायत क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य केंद्रों में मलेरिया के मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया है। जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. अनिंदय मित्रा ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग मच्छर से बचाव को तैयार है। उन्होंने बताया कि, स्वास्थ्य केंद्रों में जांच कीट एवं जरूरी दवाएं उपलबध करा दी गई है ताकि मरीजों के इलाज में दिक्कत नहीं हो। इससे पूर्व मच्छरदानी वितरण हुआ था। मलेरिया पदाधिकारी के अनुसार, उप स्वास्थ्य केंद्र में जांच होने और दवा वितरण से मलेरिया का प्रकोप डुमरिया व मुसाबनी में बहुत कम हुआ है। स्वास्थ्य केंद्रों को सतर्क किया गया है कि, मलेरिया के लक्ष्ण वाले मरीज मिलने पर तत्काल सदर अस्पताल को सूचना दें। जिससे मरीज की ग्रुप के रक्त की व्यवस्था समय रहते हो सके। मालूम हो कि, जिले में 25 अप्रैल से मलेरिया दिवस से अभियान चलना था लेकिन एमपीडब्ल्यू व सहिया गांवों में पंचायत प्रतिनिधियों की सहयोग से संदिग्ध की जांच के साथ जागरूकता अभियान चलेगा। इधर, जमशेदपुर शहरी क्षेत्रों में मच्छर का प्रकोप रोकने में स्वास्थ्य विभाग नगर निकाय की मदद लेगी ताकि क्षेत्र का स्वच्छ रखने के साथ रूटीन से फॉगिंग हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।