चांदड़ा गांव के काली मंदिर परिसर में किया गया शनिदेव की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा
बहरागोड़ा प्रखंड के कुमारडूबी पंचायत के चांदड़ा गांव में काली मंदिर में शनिदेव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मूर्ति की शोभा...
बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के कुमारडूबी पंचायत अंतर्गत चांदड़ा गांव में स्थित काली मंदिर परिसर में शनिदेव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पुजारी बंगाली ठाकुर द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर शनि देव महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इससे पूर्व मूर्ति की गांव के विभिन्न मोहल्लों में ढोल-नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। उसके पश्चात मूर्ति को मंदिर परिसर में लाकर प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर हवन यज्ञ भी किया गया। इस मौके पर राकेश दास,रतीलाल दे,मोती दास,भुजंग दास समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।