पोटका में नवनियुक्त चौकीदारों ने दिया योगदान
उच्च न्यायालय के निर्देश पर झारखंड सरकार ने पोटका अंचल में 33 नवनियुक्त चौकीदारों को नियुक्त किया है। शुक्रवार को 14 चौकीदारों ने अपने पद ग्रहण किए। यह चौकीदार पोटका, कोवाली और जादूगोड़ा थाना...

पोटका, संवाददाता। उच्च न्यायालय के निर्देश पर झारखंड सरकार द्वारा नवनियुक्त चौकीदारों ने पोटका अंचल कार्यालय में योगदान देना शुरू किया है। पूर्वी सिंहभूम जिला द्वारा पोटका प्रखंड अंतर्गत तीन थाना क्षेत्रों क्रमशः पोटका,कोवाली व जादूगोड़ा के लिए कुल 33 चौकीदारों की नियुक्ति हुई है। शुक्रवार को 14 नवनियुक्त चौकीदारों क्रमशः लुखी हांसदा, माला कुमारी, मालती माहुली,सिखाती किस्कु, सदानंद नायक, नारायण मुर्मू, पूनम बिरहुली, राजेश गोयपाय, कुंती टुडू, अंजली किस्कू, दीपक बेसरा, शंकुतला सरदार, ज्योतिका हेंब्रम व लक्ष्मी सरदार ने योगदान दिया है। योगदान देने वाले चौकीदारों को सरकारी नौकरी प्राप्त होने की खुशी चेहरे पर दिखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।