चाकुलिया: मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय में मॉक ड्रिल हुआ
चाकुलिया नगर पंचायत के मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान छात्रों को मानव तथा प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीके सिखाए गए। सायरन बजाकर बचाव के तरीकों का...
चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को मॉक ड्रिल कर छात्र-छात्राओं को मानवीय तथा प्राकृतिक आपदा से बचाव के तरीके के बारे में जानकारी दी गयी । विद्यालय में सायरन बजाकर बचाव के तरीकों का अभ्यास कराया गया। उक्त प्रशिक्षण विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में दिया गया। मॉक ड्रिल में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र महतो, शिक्षक शंकर कुमार महतो, शुभाशीष पाल,कुमारी चिंतामणि, राजीव लोचन भुई,पुरुषोत्तमानंद, गौतम मंडल,उमाशंकर पाल,सुरई हांसदा,बहादुर हांसदा,सायंती पालित,नेहा खलखो,अंजू कुमारी समेत सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।