सड़क निर्माण कंपनी से रंगदारी मामले में एक गिरफ्तार
पोटका थाना क्षेत्र में 6 माह पूर्व सड़क निर्माण कंपनी से रंगदारी मांगने का मामला उजागर हुआ है। चार अपराधियों ने ठेकेदार और चालक को धमकाते हुए हाइवा वाहन के टायर में फायरिंग की थी। पुलिस ने एक आरोपी...

पोटका। पोटका थाना क्षेत्र में 6 माह पूर्व सड़क निर्माण कंपनी से रंगदारी मांगने एवं हाइवा वाहन के चक्के में फायरिंग मामले का खुलासा पोटका पुलिस ने कर लिया है। इस संबंध में पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 7 सितंबर 2024 को थाना क्षेत्र के पिछली पुलिया के समीप चार अपराधकर्मियों ने सड़क निर्माण की एससीडीपी कंपनी रंगदारी मांगने के उद्देश्य से ठेकेदार व चालक को भयभीत करते हुए हाइवा वाहन के टायर में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी संदीप भगत, पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद, थाना प्रभारी रवि होनहागा, सब इंस्पेक्टर सहदेव सिंह व अजीत कुमार मुंडा व पुलिस बल की टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया। अनुसंधान के क्रम में तकनीकी व मानवीय साक्ष्य पर एक व्यक्ति को पकड़ने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम मुन्ना वर्मा बताया। मुन्ना ने घटना में संलिप्ता स्वीकार करते हुए इस कांड में दीपिक सिंह (काशीडीह जमशेदपुर), राम गोप (परसूडीह), मनोज नायक (परसूडीह) के शामिल होने की बात कहा। मुन्ना वर्मा के घर से देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त एक बाइक व मोबाइल भी जब्त किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।