चाकुलिया: भारत जाकात माझी परगना महाल की बैठक में कई निर्णय लिए गए
चाकुलिया में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें झारखंड पनत परगना बाबा बागाल किस्कू ने आदिवासी संथाल समुदाय पर हो रहे अन्याय के खिलाफ उग्र आंदोलन का संकल्प लिया। 20 अप्रैल को जिला स्तरीय...
चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित डाक बंगला परिसर में रविवार को भारत जाकात माझी परगना माहाल की ओर से तरफ परगना बाबा परमेश्वर मांडी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड पनत परगना बाबा बागाल किस्कू उपस्थित हुए। मौके पर मुख्य अतिथि बागाल किस्कू ने कहा कि झारखंड राज्य में आदिवासी संथाल समुदाय के ऊपर हो रहे अन्याय, अत्याचार और हत्या के विरोध में भारत जाक़ात माझी परगना महाल उग्र आंदोलन करेगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 20 अप्रैल को जिला स्तरीय महासम्मेलन चाकुलिया में आयोजित होगा। इस महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और विशिष्ट अतिथि के रूप में दिशाेम परगना बाबा रबिंद्र टुडू, दिशाेम पारानिक बाबा चंद्र मोहन मांडी और दिशोम गोडेत बाबा मंगल सोरेन उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर पनत परगना बाबा बागाल किस्कू, मूलूक पारानिक बाबा मदन मोहन हेंब्रम, मूलूक जोगो परगना बाबा कालीचरण मांडी, सुकलाल मुर्मू , चुनकाई मुर्मू, मंगल मुर्मू, चरण सोरेन, भागवत टुडू, माताल मांडी समेत अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।