Ram Navami Celebrations in Dhalbhumgarh and Narsinghgarh Colorful Flags and Processions राम मय हुआ धालभूमगढ़ , Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsRam Navami Celebrations in Dhalbhumgarh and Narsinghgarh Colorful Flags and Processions

राम मय हुआ धालभूमगढ़

धालभूमगढ़ और नरसिंहगढ़ में रामनवमी के अवसर पर बाजार महावीर झंडों से सज गए हैं। लोग अपने बजट के अनुसार विभिन्न रंगों के झंडे खरीद रहे हैं। 6 अप्रैल को झंडा जुलूस निकाला जाएगा और 5 अप्रैल से हनुमान...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 2 April 2025 06:43 AM
share Share
Follow Us on
राम मय हुआ धालभूमगढ़

धालभूमगढ़, संवाददाता। धालभूमगढ़ बाजार एवं नरसिंहगढ़ में रामनवमी को लेकर बाजार महावीर झंडा से पट गए हैं । दुकानों में भगवान राम की एवं महावीर के झंडे विभिन्न रूपों में और लाल ,केसरिया तथा पीले, रंगों में बिक रही है । लोग अपने आवश्यकता के अनुसार और बजट के अंदर छोटे-बड़े, मझौले, झंडा खरीद रहे हैं। दुकानों में झंडों के साथ पताका भी बिक रहे हैं। धालभूमगढ़ नरसिंहगढ़ और कोकपाड़ा में 6 अप्रैल को रामनवमी का झंडा जुलूस निकाला जाएगा ।नरसिंहगढ़ हनुमान वाटिका में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 अप्रैल को अखंड रामचरितमानस का पाठ प्रारंभ किया जाएगा और 6 तारीख को पूर्ण होगा ।वही इस बार धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन काली मंदिर में भी अखंड रामायण का पाठ प्रारंभ किया जाएगा। इस बार की धालभूमगढ़ काली मंदिर की रामनवमी शोभायात्रा दर्शनीय और मनमोहन होगी। इस बार की शोभायात्रा में बाहर से कलाकार आकर भगवान राम के और रामायण के चरित्र का दृश्य प्रस्तुत करेंगे ,शोभायात्रा लंबी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।