मनरेगा योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक
मुसाबनी में प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता ने 15वें वित्त एवं मनरेगा योजनाओं की समीक्षा बैठक की। सभी पंचायत सचिवों और अधिकारियों ने योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी...

मुसाबनी। प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता ने प्रखंड में चल रही है 15वें वित्त एवं मनरेगा योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इसमें सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, बीपीओ आदि शामिल हुए। इस बैठक में सभी 19 पंचायत में चल रही एक-एक योजनाओं की बारीकी से समीक्षा की गई। इसमें सबसे पहले मनरेगा योजना के तहत बागवानी बिरसा सिंचाई को संवर्धन योजना आदि की समीक्षा की गई, जिसमें सख्त निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द इन योजनाओं को पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही सभी अधूरा आवास योजना की समीक्षा की गई जिसमें कहा गया कि जो आवास अब तक पूर्ण नहीं हुए हैं जल्द से जल्द उन्हें पूरा किया जाए और लाभुक को गृह प्रवेश कराएं, इसके साथ ही विशेष कर 15 वें वित्त की योजनाओं के बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जानकारियां ली एवं सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया कि लाभकारी योजनाएं लेकर अधिक से अधिक खर्च कर तेजी से योजनाओं को पूर्ण करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।