चाकुलिया: पारा शिक्षक संघ के जिला सचिव ने विद्यालयों के संचालन का समय बदलने की मांग की
चाकुलिया में पिछले कुछ दिनों से गर्मी बढ़ गई है, जिससे शहरी और ग्रामीण विद्यालयों के विद्यार्थी परेशान हैं। विद्यार्थियों को चिलचिलाती धूप में घर लौटना पड़ता है। लोधाशोली उत्क्रमित उच्च विद्यालय के...

चाकुलिया: विगत कई दिनों से गर्मी में इजाफा हुआ है। इस स्थिति में ऐसे में पूर्वी सिंहभूम जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय के विद्यार्थी गर्मी से परेशान है। विद्यार्थियों को विद्यालय से चिलचिलाती धूप में घर जाना पड़ रहा है। गर्मी से विद्यार्थी भी बेहाल हैं। चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षक सह पारा शिक्षक संघ के जिला सचिव गोविंद गोप ने सांसद विद्युत वरण महतो और बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती से गर्मी को देखते हुए और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय संचालन की समय सारिणी में बदलाव करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गर्मी में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में अनेक विद्यार्थी हैं, जिन्हें विद्यालय आने के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।