- रायडीह प्रखंड के सुदूरवर्ती नकटीझरिया में लगेगा सौर माइक्रो-ग्रिड, Ghumla Hindi News - Hindustan

रायडीह प्रखंड के सुदूरवर्ती नकटीझरिया में लगेगा सौर माइक्रो-ग्रिड

गुमला के नकटीझरिया गांव में सौर माइक्रो-ग्रिड स्थापित किया जाएगा। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के प्रयास से यह संभव हो पाया है। कोल इंडिया लिमिटेड ने इसके लिए 57,68,294 रुपये मंजूर किए हैं। गांव में सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 21 Aug 2024 12:51 AM
share Share
Follow Us on
रायडीह प्रखंड के सुदूरवर्ती नकटीझरिया में लगेगा सौर माइक्रो-ग्रिड

गुमला, प्रतिनिधि। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के प्रयास से ज्रेडा द्वारा रायडीह प्रखंड स्थित नकटीझरिया गांव में सौर माइक्रो-ग्रिड का अधिष्ठापन किया जाएगा । इस परियोजना के लिए, कोल इंडिया लिमिटेड ने रुपये 57,68,294 राशि सीएसआर के तहत मंजूरी दी है। उपायुक्त 20 जून को नकटीझरिया ग्राम का दौरा किया था। उक्त ग्राम अंतर्गत विभिन्न समस्याओं को उन्होंने जाना और वहां के लोगों के साथ जन संवाद भी किए गए। अगले दो दिनों में उपायुक्त के निर्देश पर उक्त ग्राम में सभी कल्याणकारी विभागों द्वारा कैंप का आयोजन करते हुए उक्त ग्राम के शत प्रतिशत ग्रामीणों को सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया गया। वहीं नकटी झरिया के लिए सड़क निर्माण को लेकर भी कार्य किए गए। उक्त ग्राम तक जाने के लिए 900 मीटर की सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है । जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। नकटीझरिया के ग्राम वासियों को राहत दिलाने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। यह ग्राम अतिसुदुरवर्ती क्षेत्र में होने के कारण यहां बिजली की व्यवस्था करना मुश्किल है। इसलिए उपायुक्त ने उक्त ग्राम में सोलर लाइट की व्यवस्था करना उचित समझा। अब जल्द ही यहां सोलर लाइट की व्यवस्था कर दी जाएगी। जिससे प्रत्येक ग्रामीणों के घर में बिजली उपलब्ध होगी। प्रशाससन तीन माह में ग्रामीणों को हर संभव सुविधाओं से अच्छादित करने का प्रयास किया है। 35 परिवारों वाले नकटीझरिया ग्राम में जल्द ही एक सकारात्मक विकास दिखने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।