कामडारा में चलती बाइक में आग,मची अफरा-तफरी
दो युवक बाल-बाल बचे कामडारा में चलती बाइक में आग,मची अफरा-तफरीकामडारा में चलती बाइक में आग,मची अफरा-तफरीकामडारा में चलती बाइक में आग,मची अफरा-तफरी

कामडारा प्रतिनिधि कामडारा देवी मंडप के समीप रविवार दोपहर करीब 2.45 बजे एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दो युवक बाइक से कामडारा के अंग्रेजी शराब दुकान पहुंचे थे। वहां से लौटते समय उनकी बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया। उन्होंने सामने की एक दुकान से एक लीटर पेट्रोल खरीदा और बाइक में डाला। जैसे ही उन्होंने बाइक स्टार्ट की, इंजन से चिंगारी निकली और अचानक बाइक आग की लपटों में घिर गई।आग लगते ही दोनों युवक घबरा कर बाइक छोड़कर भाग निकले। देखते ही देखते पूरी बाइक जलकर राख हो गई। जलने के कारण बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं हो पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक युवक ने अपना नाम वाल्टर धनवार निवासी बसिया बताया था। घटना के बाद दोनों युवक अपने एक अन्य साथी की बाइक से वहां से निकल गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।