हैदराबाद से लौटते समय रायपुर में लापता हुआ चैनपुर का अभय
परिजनों ने लगाई मदद की गुहार हैदराबाद से लौटते समय रायपुर में लापता हुआ चैनपुर का अभयहैदराबाद से लौटते समय रायपुर में लापता हुआ चैनपुर का अभयहैदराबाद

चैनपुर प्रतिनिधि । चैनपुर थाना क्षेत्र के लोरम्बा खड़ियाटोली निवासी अभय किंडो के लापता होने से परिजन खासा परेशान हैं। परिजनों के अनुसार अभय 10 मई को रोजगार के सिलसिले में हैदराबाद गया था। दो दिन काम करने के बाद उसकी स्थिति बिगड़ गई। यह जानकारी हैदराबाद में रह रहे दोस्तों ने उसके परिजनों को दी। 13 मई को अभय हैदराबाद से घर लौटने के लिए निकला। वह ट्रेन से रायपुर तक सुरक्षित पहुंचा और गुमला के लिए शिवनाथ बस का टिकट भी लिया। रायपुर रेलवे और बस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में अभय को देखा गया। जिसमें वह बस में चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है, लेकिन इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।परिजनों
ने रायपुर जाकर खुद सीसीटीवी फुटेज की जांच की और बस चालकों से बात की,लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वह कहां उतरा। अभय के पिता और चाचा लगातार अलग-अलग जगहों पर जाकर उसकी खोज कर रहे हैं,लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।परिजनों ने चैनपुर थाना सहित आम लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी अभय किंडो के संबंध में कोई जानकारी मिले तो तत्काल चैनपुर थाना को सूचित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।