Concern Grows as Abhay Kindo Goes Missing After Trip to Hyderabad हैदराबाद से लौटते समय रायपुर में लापता हुआ चैनपुर का अभय, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsConcern Grows as Abhay Kindo Goes Missing After Trip to Hyderabad

हैदराबाद से लौटते समय रायपुर में लापता हुआ चैनपुर का अभय

परिजनों ने लगाई मदद की गुहार हैदराबाद से लौटते समय रायपुर में लापता हुआ चैनपुर का अभयहैदराबाद से लौटते समय रायपुर में लापता हुआ चैनपुर का अभयहैदराबाद

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 21 May 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
हैदराबाद से लौटते समय रायपुर में लापता हुआ चैनपुर का अभय

चैनपुर प्रतिनिधि । चैनपुर थाना क्षेत्र के लोरम्बा खड़ियाटोली निवासी अभय किंडो के लापता होने से परिजन खासा परेशान हैं। परिजनों के अनुसार अभय 10 मई को रोजगार के सिलसिले में हैदराबाद गया था। दो दिन काम करने के बाद उसकी स्थिति बिगड़ गई। यह जानकारी हैदराबाद में रह रहे दोस्तों ने उसके परिजनों को दी। 13 मई को अभय हैदराबाद से घर लौटने के लिए निकला। वह ट्रेन से रायपुर तक सुरक्षित पहुंचा और गुमला के लिए शिवनाथ बस का टिकट भी लिया। रायपुर रेलवे और बस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में अभय को देखा गया। जिसमें वह बस में चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है, लेकिन इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।परिजनों

ने रायपुर जाकर खुद सीसीटीवी फुटेज की जांच की और बस चालकों से बात की,लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वह कहां उतरा। अभय के पिता और चाचा लगातार अलग-अलग जगहों पर जाकर उसकी खोज कर रहे हैं,लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।परिजनों ने चैनपुर थाना सहित आम लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी अभय किंडो के संबंध में कोई जानकारी मिले तो तत्काल चैनपुर थाना को सूचित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।