मॉर्निंग स्टार, महाराजा और सरंगो सुपरस्टार ने अपने-अपने मैच जीते
गुमला में शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में गेट टू गेदर सीजन-5 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत रविवार को चार मैच खेले गए। मॉर्निंग स्टार ने एजी 25, और महाराजा ने दार्जिलिंग चिराग व हिंदुस्तान हीरोज को हराया।...

गुमला, संवाददाता। शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में आईपीएल की तर्ज पर आयोजित गेट टू गेदर सीजन-5 क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को चार मुकाबले खेले गए।पहले मैच में मॉर्निंग स्टार ने एजी 25 को हराया। एजी 25 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए। जिसमें सुनील उरांव ने नाबाद 25 रन जोड़े। जवाब में मॉर्निंग स्टार ने 7.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। राज किशोर ने नाबाद 30 रन बनाए।दूसरे मुकाबले में महाराजा ने दार्जिलिंग चिराग को 6.5 ओवर में हराया। दार्जिलिंग की ओर से मो.आसिफ ने 58 रन बनाए,जबकि आलोक लकड़ा ने महाराजा की ओर से 21 गेंदों में 91 रनों की धुआंधार पारी खेली।तीसरे मैच में महाराजा ने हिंदुस्तान हीरोज को हराया। हीरोज ने 126 रन बनाए। जिसमें प्रवीण तिर्की ने 50 रन बनाए। जवाब में आलोक लकड़ा ने 22 गेंदों में 79 रन बनाकर टीम को 7.5 ओवर में जीत दिलाई। चौथे मैच में सरंगो सुपरस्टार ने सेवन 11 को 15 रन से हराया। यमुना झा ने 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली। सेवन 11 की ओर से शेखर ने 46 और संतोष ने 41 रन बनाए। सोमवार को तीन मुकाबले होंगे। जिसमें दो सेमीफाइनल शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।