सिसई में समारोह आयोजित कर पांच सेवानिवृत कर्मियों को दी गई विदाई सम्मान
फोटो नं. 13 अपने सहयोगियों के साथ सेवानिवृत कर्मी। फोटो नं. 13 अपने सहयोगियों के साथ सेवानिवृत कर्मी।फोटो नं. 13 अपने सहयोगियों के साथ सेवानिवृत कर्मी

सिसई प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय सिसई में शुक्रवार को पांच कर्मियों के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रखंड प्रमुख मीना देवी, बीडीओ रमेश कुमार यादव, सीओ नितेश रौशन खलखो सहित अन्य सहकर्मियों ने सेवानिवृत्त होने वाले एलईयो सुषमा तिर्की,पंचायत सचिव सुभाष भगत,पंचायत सचिव देलपाल सिंह, जनसेवक मुमताज आलम और जनसेवक संतोष झा को पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पदाधिकारियों ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों के स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं। मौक पर प्रधान सहायक राकेश कुमार सुमन, कल्याण पदाधिकारी शैलेश कुमार यादव, बीपीओ अराधना राय, पंचायत सचिव,जनसेवक,रोजगार सेवक,अभियंता,महिला पर्यवेक्षिका और राजस्व कर्मचारी सहित कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।