Grand Ram Navami Celebration in Sisai with Colorful Procession and Traditional Rituals सिसई में धूमधाम से मनाया गया रामनवमी , Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsGrand Ram Navami Celebration in Sisai with Colorful Procession and Traditional Rituals

सिसई में धूमधाम से मनाया गया रामनवमी

सिसई प्रखंड में राम नवमी का महापर्व धूमधाम से मनाया गया। केंद्रीय महावीर मंडल सिसई द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें विभिन्न किरदारों की वेशभूषा में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम में कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 7 April 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
सिसई में धूमधाम से मनाया गया रामनवमी

सिसई, प्रतिनिधि। सिसई प्रखंड क्षेत्र में राम नवमी का महापर्व बड़े ही धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। केंद्रीय महावीर मंडल सिसई की ओर से शिव मंदिर, थाना रोड से विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जो सिसई बस्ती, छारदा रोड, कॉलेज रोड होते हुए सताशीली मैदान पहुंची। यहां प्रखंड के सभी 38 अखाड़ों के रामभक्तों ने एक साथ झंडा मिलान किया।इसके उपरांत प्रखंड प्रशासन की अगुवाई में शोभायात्रा मेन रोड होते हुए हनुमान मंदिर, कुम्हार मोड़ और रेफरल अस्पताल के समीप पहुंची, जहां खेत में पारंपरिक तमाशा प्रदर्शन के साथ यात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान और जामवंत सहित अन्य किरदारों की वेशभूषा में श्रद्धालु आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस भव्य आयोजन को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।इस दौरान केंद्रीय महावीर मंडल सिसई की ओर से कई प्रतिभागियों को पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. दिनेश उरांव, पूर्व सांसद समीर उरांव, बीडीओ रमेश कुमार यादव, सीओ नितेश रोशन खलखो, थानेदार संतोष कुमार सिंह सहित सभी अखाड़ों के अध्यक्ष, सचिव व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।