Market Chaos in Bharno as Strong Winds and Rain Cause Tree Branch to Fall भरनो साप्ताहिक हाट में विशाल काय पीपल का पेड़ गिरा,मची अफरा-तफरी, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsMarket Chaos in Bharno as Strong Winds and Rain Cause Tree Branch to Fall

भरनो साप्ताहिक हाट में विशाल काय पीपल का पेड़ गिरा,मची अफरा-तफरी

फोटो नं. 12 गिरा पड़ा और खरीददारी करते लोग।फोटो नं. 12 गिरा पड़ा और खरीददारी करते लोग।फोटो नं. 12 गिरा पड़ा और खरीददारी करते लोग।

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 11 April 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
भरनो साप्ताहिक हाट में विशाल काय पीपल का पेड़ गिरा,मची अफरा-तफरी

भरनो प्रतिनिधि भरनो के बस्ती स्थित बाजार टांड़ में लगने वाले साप्ताहिक हाट में अचानक तेज हवाओं और हल्की बारिश के कारण अफरा-तफरी मच गई। बाजार शुरू होते ही आई तेज हवा ने दुकानदारों की तिरपाल और अन्य सामानों को उड़ा दिया। जिससे सभी व्यापारी अपने-अपने ठेलों और दुकानों को संभालने में जुट गए। इसी दौरान बाजार टांड़ के बीचोबीच वर्षों पुराना एक विशालकाय पीपल पेड़ की बड़ी डाली तेज हवा के झोंकों से टूटकर नीचे गिर गई। पेड़ के नीचे एक होटल समेत कई छोटे-छोटे दुकानें लगी थीं, लेकिन डाली गिरने की आहट सुन दुकानदार समय रहते अपनी जान बचाकर वहां से हट गए। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि डाली गिरने से पेड़ के नीचे खड़ी एक स्कूटी को आंशिक क्षति पहुंची है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पुराने और कमजोर पेड़ों की समय-समय पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है,ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।