Police Arrests Drug Smuggler with 250 Grams of Opium in Kamdara कामडारा में 250 ग्राम अफीम और 53 किग्रा डोडा के साथ युवक गिरफ्तार, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsPolice Arrests Drug Smuggler with 250 Grams of Opium in Kamdara

कामडारा में 250 ग्राम अफीम और 53 किग्रा डोडा के साथ युवक गिरफ्तार

कामडारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 250 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने टुरुण्डू जंगल में अफीम की खेती की थी। उसके निशानदेही पर पुलिस ने 53 किलोग्राम डोडा भी बरामद किया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 22 March 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
कामडारा में 250 ग्राम अफीम और 53 किग्रा डोडा के साथ युवक गिरफ्तार

कामडारा, प्रतिनिधि। जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के आरसी चर्च (कुदा) टुरुण्डू के समीप से पुलिस ने एक आरोपी को 250 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर शुक्रवार को भेज दिया। गिरफ्त में आए खूंटी जिले के कर्रा थाना अंतर्गत लुदरु गांव व वर्तमान पता थाना कामडारा के टुरुण्डू डुमरटोली निवासी 26 वर्षीय देशा होरो शामिल है। वही उसके निशानदेही पर पुलिस ने लगभग 53 किलोग्राम डोडा भी बरामद किया। बसिया एसडीपीओ नाजीर अख्तर ने कामडारा थाना परिसर मे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि एसपी शंभू कुमार सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि कामडारा थाना क्षेत्र के टुरुण्डू डुमरटोली के समीप एक व्यक्ति बैग टांग कर अफीम की तस्करी के लिए खूंटी की ओर जा रहा है। इसके बाद बसिया एसडीपीओ के नेतृत्व पर छापेमारी दल का गठित करते हुई,आरसी चर्च (कुदा) टुरुण्डू के समीप पहुंची तो एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। इस व्यक्ति को पकड़ पर तलाशी लेने पर उसके बैग से 250 ग्राम अफीम बरामद किया गया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि टुरुण्डू जंगल स्थित एक खेत पर अफीम का खेती किया था। आरोपी टुरुण्डू डुमरटोली मे अपने एक रिश्तेदार के घर मे रहता है। वह अफीम की खेती करने की जानकारी यू ट्यूब देखकर सीखा था। और वह पहली बार प्रयोगिक के रुप में अफीम का खेती किया था। इसके बाद पुलिस ने उसके निशानदेही पर टुरुण्डू जंगल के एक झाड़ी से प्लास्टिक के कुल 7 बोरों मे छुपाया हुआ कुल 53 किलोग्राम डोडा बरामद किया। पुलिस के मुताबिक झाडियों से बरामद की गई अफीम व डोडा का अनुमानित कीमत नौ लाख रुपये बताई जा रही है। छापेमारी दल में बसिया एसडीपीओ नाजिर अख्तर, कामडारा थाना प्रभारी शशि प्रकाश, हवलदार धनसिंह देवगम,आरक्षी 587 कॉग्रेस प्रसाद यादव, आरक्षी 331 सुमित सिंह, आरक्षी 473 सुमन सुरीन सहित कोई पुलिस बल शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।