Ram Navami Procession in Sisai 1952 Tradition Continues with Grand Celebrations सिसई में आज निकलेगी रामनवमी की भव्य शोभायात्रा, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsRam Navami Procession in Sisai 1952 Tradition Continues with Grand Celebrations

सिसई में आज निकलेगी रामनवमी की भव्य शोभायात्रा

सिसई में केंद्रीय महावीर मंडल के नेतृत्व में रविवार को रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा 1952 से आयोजित हो रही है। यह शोभायात्रा शिव मंदिर से शुरू होकर सतासिली मिलन डांड़ तक पहुंचेगी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 6 April 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
सिसई में आज निकलेगी रामनवमी की भव्य शोभायात्रा

सिसई, प्रतिनिधि। सिसई में केंद्रीय महावीर मंडल के नेतृत्व में रविवार को रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा 1952 से लगातार आयोजित होती आ रही है। शोभायात्रा की शुरुआत थाना रोड स्थित शिव मंदिर अखाड़ा से दोपहर एक बजे होगी। जो सिसई बस्ती, कॉलेज रोड होते हुए सतासिली मिलन डांड़ तक पहुंचेगी। प्रखंड के विभिन्न गांवों-बरगांव, रेड़वा,सोगड़ा, पंडरिया, सकरौली, कुदरा, लकेया, डुम्बरटोली, पिलखी आदिके 38 अखाड़ों के रामभक्त अपने-अपने झंडों के साथ इस शोभायात्रा में शामिल होंगे। सतासिली मिलन डांड़ में झंडा मिलान और खेल-तमाशा का आयोजन किया जाएगा। शाम चार बजे के बाद शोभायात्रा पुनः मुख्य मार्ग होते हुए बड़ा हनुमान मंदिर, बस स्टैंड, हॉस्पिटल मोड़ तक जाएगी। जहां रात आठ बजे केंद्रीय महावीर मंडल द्वारा सभीअखाड़ों को अस्त्र-शस्त्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। महावीर मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता और सचिव विनय केशरी ने बताया कि शोभायात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहेंगे। शोभायात्रा की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।