डुमरी में मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर चला अभियान
डुमरी प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार शाम सीओ रामप्रवेश कुमार,बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, थाना प्रभारी अनुज और एसआई मनोज कुमार ने गुटखा, पान मसाले और मादक

डुमरी। प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार शाम सीओ रामप्रवेश कुमार,बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, थाना प्रभारी अनुज और एसआई मनोज कुमार ने गुटखा, पान मसाले और मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर कई दुकानों में जांच अभियान चलाया। पदाधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि सरकार द्वारा मादक पदार्थों पर रोक के लिए जारी गाइडलाइन का पालन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कोई भी दुकान गुटखा,पान मसाला, गांजा या किसी भी तरल मादक पदार्थ की बिक्री करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की यह कार्रवाई मादक पदार्थों पर नियंत्रण की दिशा में उठाया गया एक सख्त कदम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।