Teachers Protest in Jharkhand Key Demands Include Retirement Age and Benefits घाघरा और पालकोट में शिक्षकों ने मांगों को लेकर निकाली रैली , Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsTeachers Protest in Jharkhand Key Demands Include Retirement Age and Benefits

घाघरा और पालकोट में शिक्षकों ने मांगों को लेकर निकाली रैली

झारखंड ऑफिसर टीचर एम्प्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) के तहत शिक्षकों का आंदोलन जारी है। शुक्रवार को घाघरा और पालकोट में रैलियां आयोजित की गईं, जहाँ शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रमुख मांगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 12 April 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
घाघरा और पालकोट में शिक्षकों ने मांगों को लेकर निकाली रैली

घाघरा/पालकोट। झारखंड ऑफिसर टीचर एम्प्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) के बैनर तले जिले में शिक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन जारी है। शुक्रवार को घाघरा और पालकोट प्रखंडों में ध्यानाकर्षण रैली के तहत शिक्षकों द्वारा निकाली गई । रैली में शामिल शिक्षक अपनी मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।घाघरा में रैली लैम्पस से प्रारंभ होकर नारेबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय तक पहुंची। जहां शिक्षकों ने बीडीओ को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में एमएसीपी का लाभ,शिशु शिक्षण भत्ता, एवं सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने की मांग प्रमुख रही। फेडरेशन के प्रखंड अध्यक्ष अवधेश शिखर ने कहा कि यह आंदोलन सरकार को उसके चुनावी वादों की याद दिलाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उधर पालकोट में भी शिक्षकों ने मुख्य बाजार से रैली निकाल कर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ विजय उरांव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में तीन प्रमुख मांगों के अतिरिक्त 11 सूत्रीय मांगें भी शामिल थीं। फेडरेशन के सदस्यों ने सरकार से मांग की कि शिक्षकों से किए गए चुनावी वादों को शीघ्र अमल में लाया जाए। दोनों स्थानों पर आयोजित रैली में बड़ी संख्या में शिक्षक संघ से जुड़े सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।