कांसिर मुरूमकेला में नौ दिनो से बिजली आपूर्ति ठप
ग्रामीण बिजली पहुंचे बिजली विभाग,ईई को बताई परेशानी ग्रामीण बिजली पहुंचे बिजली विभाग,ईई को बताई परेशानीग्रामीण बिजली पहुंचे बिजली विभाग,ईई को बताई परे

गुमला, संवाददाता । पिछले नौ दिनों से बिजली संकट झेल रहे कांसिर मुरूमकेला गांव के ग्रामीणों ने सामाजिक संस्था मिशन बदलाव के साथ मंगलवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता विनय कुमार से मुलाकात की और समस्याओं को गंभीरता से उठाया। गांव में आंधी-तूफान के चलते सात बिजली पोल गिर चुके हैं। जिससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। इससे न सिर्फ ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित है,बल्कि बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। भूषण भगत ने बिजली पर गंभीरता न बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि कई गांव खराब ट्रांसफार्मर और जर्जर पोल जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। बातचीत के दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता ने सभी समस्याओं को नोट किया और चार दिनों के भीतर समाधान का आश्वासन दिया।
मुलाकात के दौरान मिशन बदलाव की टीम से भूषण भगत, बंधन टिक, विनोद साहू, सैयदा खातून, ज्योति कुमारी, ज्योति ग्लोरिया कुजूर, सोनमती कुमारी, सुधीर लकड़ा, अमित सिंह, डेविड किंडो, विष्णु दास आदि शामिल थे। ग्रामीणों ने भरोसा जताया कि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।